IPL 2021: Virender Sehwag ने की CSK की तारीफ, MS Dhoni की टीम को हराने बताया मंत्र | वनइंडिया हिंदी

2021-09-27 703

Chennai Super Kings are in excellent form in the second half of the 14th season of IPL. Under the captaincy of MS Dhoni, Chennai have not lost a single match in the second leg so far. After defeating strong teams like MI and RCB, CSK also defeated KKR by two wickets on Sunday. Former Indian opener Virender Sehwag has praised CSK.


आईपीएल के 14वें (IPL 2021) सीजन के दूसरे हाफ में सीएसके (CSK)शानदार फॉर्म हैं. एमएस धोनी (MS Dhoni) की कप्तानी में चेन्नई ने दूसरे चरण में अभी तक एक भी मैच नहीं हारा है. मुंबई MI और बैंगलोर (RCB) जैसी मजबूत टीमों को हराने के बाद सीएसके ने रविवार को कोलकाता (KKR) को भी दो विकेट से शिकस्त दे दी. पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने (Virender Sehwag) सीएसके की तारीफ की है.

#IPL2021 #CSK #VirenderSehwag